Tuesday, April 5, 2016

प्रश्न . चोरों का पता लगाने में अंगुलियों के निशान के साथ-साथ पेरों के निशान भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इन निशानों को सबूत के लिये कैसे सुरक्षित रखा जाता है?

उत्तर : जहाँ पर चोर के पैरों के निशान नज़र आता है उसके चारों ओर कार्ड बोर्ड की एक पतली लम्बी पट्टी काटकर जमीन में धंसाते है तथा प्लास्टर ऑफ़ पेरिस के पानी के साथ मिलाकर क्रीम जैसा गाढ़ा घोल तैयार करके घोल को गत्ते के घेरे में पलट देते है। प्लास्टर ऑफ़ पेरिस के सूखने (8-10 घंटे) तक गत्ते को हटाकर इसे जमीन से अलग कर इसके नीचे की ओर चिपकी मिट्टी को अलग कर लेते है और इसके ऊपर चिकनाई ग्रीस, सरसों का तेल मलते हैं।

No comments:

Post a Comment

All Qustions

हमे ज़रूर बताये आपको मेरी यह वेबसाईट कैसी लगी commant जरूर करे

Contact Form

Name

Email *

Message *